यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद जेल से रिहा- 49 दिन बाद बाहर आते ही..

सीतापुर। महिला नेता की ओर से लगाए गए यौन शोषण करने के आरोप में जेल भेजे गए कांग्रेस सांसद को 49 दिनों बाद रिहाई मिल गई है। हाथ जोड़कर बाहर आए सांसद पत्नी और घरवालों को देखते ही रो पड़े बुधवार को सीतापुर की जेल में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को महिला नेता से यौन शोषण के आरोप में मिली जमानत के बाद कारागार से रिहाई मिल गई है।
सीतापुर जेल से हाथ जोड़ते हुए बाहर आए सांसद सीधे बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर में बैठे और अपने आवास पर पहुंच गए, जहां पत्नी और घरवालों को देखते ही उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
सांसद ने कहा है कि उनके खिलाफ यौन शोषण के मामले को लेकर दर्ज फिर से लेकर रिहाई तक पेंच ही पेंच है। इस मामले में दोषियों के चेहरे बेनकाब होंगे और सच्चाई जनता के सामने आएगी।
क्योंकि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और जीवन का यह ऐसा पहला मौका है कि मुझे अपने लोगों से इतने दिनों तक दूर रहना पड़ा है।