महिला से रेप का आरोपी कांग्रेस सांसद गिरफ्तार- आवास पर कर रहे थे...

सीतापुर। अदालत की ओर से जारी किए गए गैर जमानती वारंट के आधार पर पुलिस द्वारा कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। कांग्रेस सांसद के खिलाफ एक महिला की ओर से रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत महिला का यौन शोषण करने के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा कांग्रेस सांसद की अरेस्टिंग उस समय की गई जब वह सीतापुर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस सांसद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका हाईकोर्ट द्वारा बुधवार को खारिज कर दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि सीतापुर में तैलिक महासभा से जुड़ी हुई एक महिला ने इसी महीने की 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से मुलाकात करने के दौरान सौंपें शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद ने उसका राजनीतिक कैरियर बनाने और शादी का झांसा देकर उसका 4 साल तक शारीरिक व यौन शोषण किया और शादी का दबाव बनाने पर कांग्रेस सांसद ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता महिला ने सांसद की कॉल रिकॉर्डिंग समेत कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी इस दौरान पुलिस अधीक्षक के हवाले किए थे। महिला की शिकायत के आधार पर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था।