हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार- 20 अगस्त तक भेजा गया जेल

हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार- 20 अगस्त तक भेजा गया जेल

नई दिल्ली। बलौदा बाजार में हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया है, जहां से विधायक को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुई हिंसा के मामले में भिलाई स्थित आवास पर पुलिस ने दबिश देते हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्टिंग के बाद बलौदी बाजार अदालत में पेश किए गए कांग्रेस विधायक को कोर्ट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को जब पुलिस रात के सन्नाटे में ही रायपुर सेंट्रल जेल लेकर पहुंची की तो इस दौरान गिरफ्तार किए गए विधायक संविधान की कॉपी भी हाथ में पड़े हुए थे और उसे पब्लिक की तरफ लहराते हुए दिखातेचल रहे थे।

इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे जिनके साथ पुलिस की धक्का मुक्की भी हुई है।

कांग्रेस विधायक की अरेस्टिंग के इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा है कि करारा जवाब मिलेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top