अवैध खनन मामले में कांग्रेस MLA बेटे सहित गिरफ्तार- ED ने की अरेस्टिंग
सोनीपत। विधानसभा चुनाव से तकरीबन 3 महीने पहले एक्शन में आई प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन से जुड़े मामले में कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। MLA के साथ ED की टीम विधायक के बेटे को भी अपने साथ ले गई है।
हरियाणा में तकरीबन 3 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय हुए प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की टीम ने शुक्रवार एवं शनिवार की रात को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए सोनीपत विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है।
विधायक की गिरफ्तारी करने वाली ED की टीम MLA के बेटे को भी अपने साथ ले गई है। अंबाला ले जाएं गए कांग्रेस विधायक एवं उनके बेटे से प्रवर्तन निदेशालय के अफसर दोनों को से पूछताछ कर रहे है । कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी अवैध खनन से जुड़े हुए मामले को लेकर की जाना बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार का हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी खनन का कारोबार है और तकरीबन 7 महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा कांग्रेस विधायक के सोनीपत में सेक्टर 15 स्थित आवास पर छापामार कार्यवाही करते हुए तकरीबन 36 घंटे तक जांच पड़ताल की गई थी। इस दौरान कांग्रेस विधायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत मिले थे।