आए कांग्रेस के अच्छे दिन-चुनावों में मिली जीत ने कराया सुखद एहसास

आए कांग्रेस के अच्छे दिन-चुनावों में मिली जीत ने कराया सुखद एहसास

शिलांग। राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी एनपीपी को जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस के हाथों करारा झटका मिला है। इन चुनावों ने सत्ता से बेदखली झेल रही कांग्रेस को बडा ही सुखद एहसास दिलाया है। गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पिछले काफी समय से सत्ता से बेदखली झेल रही कांग्रेस के लिए जिला परिषद चुनाव में मिली यह जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है। 29 सदस्यीय जिला परिषद में कांग्रेस के अकाउंट में 12 सीटें आई हैं। जबकि मुख्यमंत्री कोनरोड संगमा की पार्टी को 11 सीटें हासिल हुई हैं। एनएचपी की अगुवाई वाली गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद का चुनाव 12 अप्रैल को हुआ था। जिला परिषद मामलों के विभाग अधिकारी ने कहा कि मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार में भाजपा एनपीपी की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है और जीडीएसी में 3 सीट जीएनसी और निर्दलीयों ने जीती है।

भाजपा के बरनार्ड मारक ने तुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है। यह सीट मुख्यमंत्री संगमा के विधानसभा क्षेत्र की है। जहां पर भाजपा उम्मीदवार ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। जिला परिषद चुनाव में मिली जीत से कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और अब वह मिली इस जीत को राज्य में विधानसभा चुनाव की जीत के रूप में देखने लगे हैं।























Next Story
epmty
epmty
Top