कांग्रेस प्रत्याशी का PA सोने की तस्करी में एयरपोर्ट से गिरफ्तार
नई दिल्ली। केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस नेता के पर्सनल असिस्टेंट को दिल्ली एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किया गया पर्सनल असिस्टेंट अपने किसी आदमी से विदेश से लाये गए गोल्ड को अपने कब्जे में ले रहा था।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट शिवकुमार प्रसाद को दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस सांसद का पीए शिवकुमार प्रसाद दुबई से चलकर आई फ्लाइट में सवार होकर एयरपोर्ट पर पहुंचे व्यक्ति को रिसीव करने के लिए पहुंचा था।
कांग्रेस सांसद के पीए के साथ दुबई से आए व्यक्ति को उसे वक्त गिरफ्तार किया गया है जब दुबई से आया यात्री कांग्रेस सांसद के पीए को लगभग 500 ग्राम सोना हैंडओवर करने की कोशिश कर रहा था।
जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के पीए शिवकुमार प्रसाद के पास हवाई अड्डे में प्रवेश करने का परमिट कार्ड है। पुलिस के मुताबिक हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश करने के दौरान यात्री के साथ पकड़े गए पीए के पास से एक पैकेट मिला है। जांच पड़ताल में उसके भीतर 500 ग्राम गोल्ड मिला है, पुलिस फिलहाल दोनों को अरेस्ट करते हुए मामले की जांच कर रही है।