पुलिस एवं हॉस्पिटल डायरेक्टर का टकराव- SP व ASP के बाद अब इंस्पेक्टर..

पुलिस एवं हॉस्पिटल डायरेक्टर का टकराव- SP व ASP के बाद अब इंस्पेक्टर..

हापुड़।‌ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एवं पुलिस के बीच चल रहे टकराव में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर के बाद अब इंस्पेक्टर के ऊपर भी कार्यवाही की गाज गिराते हुए उन्हें हटा दिया गया है।

जिला मुख्यालय पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल एवं मेडिकल के डायरेक्टर तथा पुलिस के बीच सुर्खियों में चल रहे विवाद में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के बीते दिनों हुए ट्रांसफर के बाद अब इंस्पेक्टर को भी उनके पद से हटा दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद अब क्षेत्राधिकारी पर भी एक्शन होना निश्चित माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला ने इलाज ठीक से नहीं होने की शिकायत पुलिस के पास की थी। मरीज की कॉल पर पहुंची पुलिस के साथ जब स्टाफ द्वारा बदसलूकी की गई तो पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर को हिरासत में ले लिए तकरीबन आधा सैकड़ा पुलिस कर्मी मौके पर भेज दिए।

आर्मी में मेजर रह चुके डायरेक्टर ने तुरंत मामले की जानकारी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मालिक को दी। इसके बाद मलिक ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर दिया और सबूत के तौर पर मुख्यमंत्री के दफ्तर को मेडिकल कॉलेज की सीसीटीवी फुटेज भेज दी।

जिसे देखते ही भडके मुख्यमंत्री ने मामले में तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके चलते 10 मिनट के भीतर पुलिस फोर्स हॉस्पिटल से उल्टे पैर थाने की तरफ दौड पड़ी। इतना ही नहीं बल्कि 1 घंटे के भीतर पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को हटा दिया गया। उधर डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कहा है कि मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बृहस्पतिवार को अब इस मामले में पिलखुआ थाने के इंस्पेक्टर को उनके पद से हटा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top