बारिश से बिगड़े हालात- सड़कों पर चल रही नाव- रुकी जिंदगी की रफ्तार

बारिश से बिगड़े हालात- सड़कों पर चल रही नाव- रुकी जिंदगी की रफ्तार

बेंगलुरु। देश की सिलिकॉन वैली सिटी में हुई जोरदार बारिश के चलते महानगर में जल भराव की स्थिति बन गई है, सड़कों के बंद हो जाने से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने सड़कों पर नौकाएं उतार दी है। सोशल मीडिया पर बारिश से उत्पन्न हालातों को लेकर लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

मंगलवार को भारत की सिलिकॉन वैली सिटी बेंगलुरु की सड़कों पर वाहनों के बजाय नाव चल रही है। बीती रात हुई भारी बारिश के चलते महानगर में उत्पन्न हुए जल भराव के हालातो के बाद बंद हुई सड़कों पर लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन की ओर से नाव चलाई जा रही है।

भारी बारिश के चलते बेंगलुरु की अनेक सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है, जिससे यातायात और आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

मंगलवार को बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के उत्तर पूर्वी क्षेत्र एसीपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर लोगों को कोगिलु जंक्शन से आईएएफ की तरफ जाने वाली सड़क के बंद होने की जानकारी दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top