जन सामान्य के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित मंत्री कपिल ने दिए फॉगिंग के निर्देश

जन सामान्य के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित मंत्री कपिल ने दिए फॉगिंग के निर्देश

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जनपद वासियों के स्वास्थ्य के प्रति सजग होते हुए शहर में फागिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा है कि डेंगू जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचाव के प्रति वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान भी जनपद भर में चलाया जाए।

मंगलवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए मुजफ्फरनगर शहर में फॉगिंग कराये जाने के निर्देश दिये है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में डेंगू, मलेरिया के केस लगातार बढते जा रहे हैं, जिनकी रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, दवाईयों का छिडकाव, फॉगिंग आदि कराये जाने तथा वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशत किया है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी डेंगू व मलेरिया के कमोबेश मामले सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने शहर तथा शहर से लगी बस्तियों में फॉगिंग तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर नाराजगी जताई है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को डेंगू, मलेरिया बुखार की रोकथाम के लिए नगर की सभी कॉलोनियों तथा शहर से सटी हुई सभी बस्तियों में निरंतर फॉगिंग, दवाईयों का छिडकाव, स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि नगर में पूर्व की भांति विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ करने तथा फॉगिंग आदि को लेकर सख्त निर्देश दिये गए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top