एसपी से शिकायत- सिपाहियों की पत्नियां चला रही सेक्स रैकेट- मचा हड़कंप

सोनभद्र। मादक पदार्थों की तस्करी और सेक्स रैकेट जैसे अवैध और गैर कानूनी काम को रोकने और इन्हें करने वालों पर नजर रखने का जिम्मा थामने वाले सिपाहियों की पत्नियां ही अब ऐसे कामों को अंजाम देने में लग गई हैं। दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किए जाने के बाद पुलिस विभाग के साथ अन्य लोगों में भी बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। एसपी के अलावा डीआईजी और आईजी तथा डीजीपी को भी इस बाबत शिकायती पत्र भेजे गए हैं।
दरअसल सोनभद्र की पुलिस लाइन में परिवार समेत रह रहे 17 पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से मुलाकात करते हुए उन्हें एक शिकायती पत्र दिया गया है। जिसमें दो सिपाहियों की पत्नियों पर पुलिस लाइन आवास परिसर में मादक पदार्थों की तस्करी और सेक्स रैकेट चलाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस लाइन आवास परिसर में रह रही सिपाहियों की पत्नियों के पति जनपद के विभिन्न थानों में तैनात हैं जबकि उनकी पत्नियां अभी तक पुलिस लाइन आवास परिसर में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी करने के अलावा सेक्स रैकेट चलाने के काम को अंजाम दे रही है। सोनभद्र पुलिस लाइन में सेक्स रैकेट चलने और मादक पदार्थों की तस्करी होने के मामले के संबंध में 17 पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के अलावा डीआईजी विद्यांचल मंडल, आईजी वाराणसी और डीजीपी को पत्र भेजकर कार्यवाही करने की मांग की गई है। शिकायत करने वाले पुलिसकर्मियों में महिला सिपाही भी शामिल है। पुलिस लाइन में मादक पदार्थों की तस्करी और सेक्स रैकेट के संचालन की जानकारी सामने आते ही एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने अब 2 दिनों के भीतर सीओ पुलिस लाइन को इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया है कि इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि यह किसी के द्वारा बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि पुलिस लाइन आवास की महिलाओं के बीच आपसी मनमुटाव हो।