संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम को फरियादियों ने सुनाया अपना दुखड़ा

खतौली। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर तहसील परिसर में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व ने अपनी समस्या लेकर आए फरियादियों की बातों को सुना और उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अफसरों को सौंपते हुए उनके त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को खतौली तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायतें लेकर आए तहसील क्षेत्र के फरियादियों की समस्याओं को सुना।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई, उक्त प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु शिकायतों को प्रेषित कर अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया एवं सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया कि शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जांच कर समयानुकुल की जाए। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी खतौली जीत सिंह रॉयश् तहसीलदार खतौली श्रीमती आरती यादव सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारी गण, राजस्व टीम व सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।