दीपावली पर दो पक्षों के बीच सांप्रदायिक झड़प - फोर्स मौके पर

नई दिल्ली। दिवाली की रात में पटाखे चलाने के दौरान दो गुटों में सांप्रदायिक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई है। गुजरात के वडोदरा शहर की यह घटना है।
गुजरात के वडोदरा में कल देर रात दीपावली के पर्व पर कुछ लोग पटाखे छुड़ा रहे थे। बड़ोदरा शहर के पानी गेट के मुस्लिम मेडिकल स्टोर के पास कुछ लोग पटाखे चला रहे थे, इसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि इसने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं की गई तथा पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया है। बड़ोदरा के डीसीपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी तथा 19 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। फिलहाल मौके पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।