मॉर्निंग वॉक पर निकली कमिश्नर बनी ठिठुरती बुजुर्ग महिला का सहारा
बरेली। स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत मॉर्निंग वॉक पर निकली कमिश्नर हाड़कपांती ठंड में बुजुर्ग महिला को ठिठुरते देख इस कदर द्रवित हो गई कि उन्होंने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग महिला की मदद की और उसे रेन बसेरे में भिजवाया। कमिश्नर ने बुजुर्ग महिला का ट्रीटमेंट कर उचित इलाज करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए हैं।
बृहस्पतिवार को बरेली मंडल आयुक्त संयुक्ता समददार रोजाना की तरह सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी। सड़क से होती हुई कमिश्नर जब अपनी मंजिल की तरफ जा रही थी तो रास्ते में एक गरीब असहाय बुजुर्ग महिला उन्हें सड़क पर ठंड के मारे बुरी तरह से की ठिठुरती हुई दिखाई दी। मातृशक्ति को ठंड में ठिठुरते देख कमिश्नर बुरी तरह से द्रवित हो उठी मंडलायुक्त ने तुरंत अपने स्टाफ को बुलाकर ठंड में ठिठुर रही असहाय बुजुर्ग महिला को तुरंत रैन बसेरे में भिजवाया और अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए महिला की मदद की हिदायत दी। बुजुर्ग महिला को तत्काल गर्म कंबल एवं खाना उपलब्ध कराया गया। इसके बाद कमिश्नर ने चिकित्सक को बुलाकर बुजुर्ग महिला का ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में वातावरण में सवेरे से लेकर शाम तक पसर जाने वाला कोहरा लगातार अपना कोहराम मचाते हुए सर्दी के सितम को बढ़ाने का काम कर रहा है। हाड़कपांती ठंड में ठिठुरते लोग बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं। ऐसे हालातों में गरीब लोगों को खुले आसमान के नीचे अपनी रातें गुजारनी पड़ रही है।