महिलाओं पर पथराव से आयोग खफा- एसपी से मांगी कार्यवाही की रिपोर्ट

महिलाओं पर पथराव से आयोग खफा- एसपी से मांगी कार्यवाही की रिपोर्ट
  • whatsapp
  • Telegram

नूंह। घर में पैदा हुए बेटे के कुआं पूजन के बाद घर लौट रही महिलाओं पर हुए पथराव की घटना पर महिला आयोग ने गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने तीन दिन के भीतर पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही रिपोर्ट देने के लिए कहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने इसे एक अत्यंत गंभीर आर एवं संवेदनशील विषय बताया है। शनिवार को हरियाणा के नूंह में कुआं पूजन के बाद लौट रही महिलाओं पर हुए पथराव की घटना के बाद राज्य महिला आयोग की ओर से पुलिस अधीक्षक को चिट्ठी भेजकर मामले में कार्यवाही की रिपोर्ट तलब की गई है।

आयोग की अध्यक्ष की ओर से पुलिस अधीक्षक को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि कुआं पूजन करके लौट रही महिलाओं पर शरारती तत्वों द्वारा किया गया पथराव एक अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील विषय है।महिला आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिनियम 2012 के नियम 10 के तहत पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए मामले की विस्तृत कार्यवाही रिपोर्ट तीन दिन के अंदर अंदर आयोग के पास भिजवाना सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि नूंह शहर के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले दीपू के यहां पिछले दिनों बेटा हुआ था। बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 8 बजकर 20 पर परिवार की सैंकड़ों महिलाएं हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कैलाश मंदिर में कुआं पूजन करने के लिए जा रही थी। जाते समय उनके ऊपर किसी ने एक दो पत्थर फेंक दिए थे। जिसे अनदेखा करते हुए महिलाएं कुआं पूजन के लिए मंदिर में चली गई थी।

लेकिन वापसी में लौटते समय शहर के बड़े मदरसे के भीतर से शरारती तत्वों द्वारा उनके ऊपर पत्थर फेंक दिए गए थे। जिसमें कई महिलाओं को चोट आई थी। घटना की सूचना मिलते ही महिलाओं के परिजन एवं शहर के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था, जिससे हालात तनाव पूर्ण हो गए थे।

epmty
epmty
Top