आंदोलनकारी छात्रों के आगे झुका आयोग- वन शिफ्ट वन डे पर लगी मुहर

आंदोलनकारी छात्रों के आगे झुका आयोग- वन शिफ्ट वन डे पर लगी मुहर

प्रयागराज। PCS एवं RO तथा ARO परीक्षा एक दिन से अधिक और पालियों में कराने के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों के सामने झुके UPPSC ने बैक फुट पर आते हुए 1 शिफ्ट वन डे पर अपनी मोहर लगा दी है।

बृहस्पतिवार को छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद आयोजित की गई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की बैठक में अब PCS एवं RO तथा ARO परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में करने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों के आंदोलन के सामने झुकते हुए स्टूडेंट्स की वनडे वन शिफ्ट की मांग को मान लिया है। इन मांगों को लेकर स्टूडेंट पिछले चार दिनों से कुंभ नगरी प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को बवाल काफी बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को यह फैसला स्टूडेंट के हक में करना पड़ा है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में छात्रों की मांग का संज्ञान लिया और आयोग को एक दिन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में छात्रों के साथ संवाद और समन्वय कर आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि PCS एवं RO तथा ARO परीक्षा 2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई है जो सभी पहलुओं पर विचार करते हुए अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र पेश करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top