पैगंबर पर टिप्पणी- सड़क पर उतरे हजारों लोग- लाठी डंडे लहराये- पुलिस..

पैगंबर पर टिप्पणी- सड़क पर उतरे हजारों लोग- लाठी डंडे लहराये- पुलिस..

मेरठ। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि की ओर से पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उत्पन्न हुआ बवाल थम नहीं रहा है। हजारों लोगों की भीड़ ने बच्चों को आगे करके सड़क पर उतरते हुए जुलूस निकाला। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पत्थर बाजी की गई। बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड दिया।

सोमवार को जनपद मेरठ के मुंडाली में हुई मुसलमानों की एक सभा के बाद बच्चों को आगे करते हुए यति नरसिंहानंद गिरि के बयान के विरोध में जुलूस निकाला गया।

इस दौरान आगे बढ़ रही भीड़ को जब पुलिस ने रोका तो भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। लाठी डंडे लेकर सड़क पर तिरंगा झंडे के साथ निकले लोगों पर जब पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो मौके पर मची भगदड के बीच भीड़ सड़क से गायब हो गई।


उधर किठौर विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में इलाके के हजारों मुस्लिम बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर बाद जुलूस निकाला।

गलियों मोहल्लों से होते हुए निकले जुलूस के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया गया। जुलूस में शामिल लोगों में किसी के हाथ में तिरंगा था तो किसी के हाथ में डंडे थे। पथराव के मामले को लेकर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि पथराव हुआ है या नहीं? इसकी जांच कराई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top