AMU में पहली बार उड़े रंग गुलाल- छात्रों ने जमकर खेली होली

AMU में पहली बार उड़े रंग गुलाल- छात्रों ने जमकर खेली होली

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पहली बार होली का धमाल देखने को मिला है। विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली इजाजत के बाद एनआरएससी हाल में आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में स्टूडेंट द्वारा जमकर एक दूसरे से होली खेली जा रही है।

बृहस्पतिवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पहली बार होली का धमाल देखने को मिल रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से दी गई इजाजत के बाद बृहस्पतिवार को यूनिवर्सिटी के एनआरएससी हाल में आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में शामिल हुए स्टूडेंट द्वारा जमकर एक दूसरे के साथ होली खेली जा रही है।

होली का हुड़दंग मचा रहे छात्रों के चेहरे पर होली खेलने की इजाजत मिलने की खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हिंदू छात्रों को विश्वविद्यालय के एनआरएससी हाल में 13 मार्च एवं 14 मार्च को होली खेलने की इजाजत मिली है। इसी के चलते यूनिवर्सिटी में रंग और गुलाल उड़ रहा है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केंपस एवं एनआरएससी हाल के आसपास कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। होली खेलने के लिए स्टूडेंट एनआरएससी क्लब पहुंचे और वहां जमकर रंग एवं गुलाल उड़ाया।

इस दौरान छात्रों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी बुलंद किये।

Next Story
epmty
epmty
Top