कलेक्टर का वीडियो वायरल, दिग्विजय ने की बर्खास्त करने की मांग

कलेक्टर का वीडियो वायरल, दिग्विजय ने की बर्खास्त करने की मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र के एक वायरल वीडियो पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने कलेक्टर को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

सिंह ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या किसी भी शासकीय सेवक को उनके सेवा नियमों में किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार करने की छूट है? ऐसे अधिकारी को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने की कार्रवाई करना चाहिए।

दरअसल मिश्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये कहते हुए सुनाई दे रहे, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि जब आजादी की शताब्दी हो तो यही सरकार रहे, यानि आपको अगले 25 साल तक इसी मेहनत के साथ इस सरकार के साथ बने रहना है, किसी के भटकाने में आने की जरूरत नहीं है।' वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के कई स्थानीय नेता भी दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो पन्ना जिले के अमानगंज में आयोजित विकास यात्रा का बताया जा रहा है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि पन्ना कलेक्टर अपने पद की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर नौकरी छोड़ कर चुनाव लड़ लें।

Next Story
epmty
epmty
Top