हजारों रुपए की रिश्वत लेता संग्रह अमीन रंगे हाथ गिरफ्तार-बिजली रिकवरी..

हजारों रुपए की रिश्वत लेता संग्रह अमीन रंगे हाथ गिरफ्तार-बिजली रिकवरी..

बरेली। बिजली विभाग की ओर से जारी की गई बिल वसूली की आरसी की तारीख बढ़वाने की एवज में 5000 रुपए की रिश्वत ले रहे संग्रह अमीन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत संग्रह अमीन की गिरफ्तारी एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लागू की गई जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। जनपद के थाना किला क्षेत्र के पंजाबीपुरा के रहने वाले मोहम्मद याकूब खान के खिलाफ तहसील द्वारा बिजली बिल वसूली की आरसी जारी की गई थी जिसकी रिकवरी का जिम्मा तहसील में तैनात संग्रह अमीन रामजी शरण को सौंपा गया था‌। आरोप है कि संग्रह अमीन ने याकूब को प्रशासनिक कार्यवाही का ऐसा भय दिखाया और कहा कि अगर कुछ लिख दिया तो सीधे जेल जाने के अलावा तुम्हारे सामने कोई रास्ता नहीं बचेगा। संग्रह अमीन ने आरसी की तारीख बढवाने के बदले में याकूब से जब 5000 रुपए की रिश्वत मांगी तो परेशान हुए याकूब ने एंटी करप्शन विभाग का दरवाजा खटखटाया।

एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल फ्लेट हुए योजनाबद्ध तरीके से याकूब के जरिए संग्रह अमीन रामजी शरण को रिश्वत देने के लिए बुलाया। nपहले से ही चारों तरफ अपनी फील्डिंग सजाए बैठी एंटी करप्शन टीम ने जैसे ही संग्रह अमीन ने याकूब से 5000 रुपए की रिश्वत ली, वैसे ही छापा मार कार्यवाही करते हुए उसने रिश्वतखोर अमीन को दबोच लिया। इस बाबत थाने में तहरीर देकर संग्रह अमीन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top