शादी में ठंडी रोटी ने कराया बड़ा बवाल- बारातियों ने जमकर किया तांडव

शादी में ठंडी रोटी ने कराया बड़ा बवाल- बारातियों ने जमकर किया तांडव

बिजनौर। शादी समारोह में ठंडी रोटी ने बड़ा बवाल करा दिया है। गरम रोटी नहीं मिलने से नाराज बारातियों ने पहले बैंकट हाल के भीतर और फिर बाहर जमकर बवाल काटा। इस दौरान बीच बचाव करने आए एक युवक बेल्ट से अटैक कर बारातियों ने घायल कर दिया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मेघपुर में रहने वाले अकबर हुसैन की बेटी की बारात शेरकोट के गांव शादनगर से आई थी। लड़की पक्ष की ओर से बारात के स्वागत और भोजन की व्यवस्था अफजलगढ़ स्थित बैंकट हॉल में की गई थी।

जिस समय शादी समारोह में बारातियों को भोजन कराया जा रहा था तो गरम रोटी नहीं मिलने पर एक बाराती ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर जमा हुए लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए बाराती को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया।

खाना खाने के बाद बैंकट हॉल के बाहर आए कुछ बारातियों ने एक बार फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। शोर शराबे को सुनकर बाहर आए उत्तराखंड के रामनगर वन निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद नजीर ने बारातियों को समझाया और कहा कि वह मारपीट नहीं करें।

इसी दौरान एक बाराती पीछे से नजीर पर बैल्ट से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। राहगीरों की मदद से घायल हुए नजीर को अफजलगढ़ स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

थाना अध्यक्ष सुमित राठी ने कहा है की घटना की बाबत तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हमला करने वाले बाराती मौके से फरार हो गए।

Next Story
epmty
epmty
Top