हद से ज्यादा सता रही है ठंड- डीएम ने छुट्टियों में किया इजाफा

हद से ज्यादा सता रही है ठंड- डीएम ने छुट्टियों में किया इजाफा

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को स्कूल तो खुले लेकिन ठंड की वजह से बच्चों की उपस्थिति बेहद ही कम रही है। गलन भरी सर्दी के मौजूदा हालातों को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में एक बार फिर से दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मंगलवार को जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर वातावरण में पड़ रही घनी ठंड से बच्चों को बचाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एक बार फिर से स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी कर दी गई है।

मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला की ओर से बताया गया है कि जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी से हुई वार्ता के क्रम में जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों में 23 एवं 24 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया है की स्कूलों की इस छुट्टी के दिन शिक्षक अपने निर्धारित समय पर विद्यालय आएंगे और अपने कागजात को पूर्ण करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top