कोयला खदान में भरा पानी- 300 फीट गहरी खदान में फंसे मजदूर

गुवाहाटी। 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक आए पानी में दर्जन भर से अधिक मजदूर फंस गए हैं। चीफ मिनिस्टर ने मजदूरों को से कुशल बाहर निकालने के लिए मिलिट्री से हेल्प मांगी है।
असम के दीमा हसाओ जिले में हुए हादसे में तकरीबन 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी आ गया। कर्मचारियों के मुताबिक तकरीबन 15 मजदूर खदान के भीतर फंसे हुए हैं ।
कोयला खदान में पानी आने की यह घटना जिले के उमरंगसों के तीन किलो एरिया में मौजूद कोयला खदान में हुई है। मिल रही खबरों के मुताबिक 300 फीट गहरी कोयला खदान में तकरीबन 100 फीट तक पानी भर गया है। पानी को दो मोटर पंप की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम में घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि उमरंगसों में मजदूर कोयला खदान में फंस गए हैं, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और चीफ मिनिस्टर के सहयोगी कौशिक राय घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा इंडियन आर्मी से हेल्प मांगी गई है।