CO अनुज चौधरी के समर्थन में उतरे संत- बोले जांच अनुचित

CO अनुज चौधरी के समर्थन में उतरे संत- बोले जांच अनुचित
  • whatsapp
  • Telegram

संभल। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा कर्नाटक से हनुमान जन्म भूमि से आए किष्किंधा रथ यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से हाथ में गदा लेकर चलने के मामले को लेकर पूर्व आईपीएस की शिकायत पर सीओ के खिलाफ की जा रही जांच को अनुचित बताते हुए नाथ संप्रदाय के संत दीनानाथ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी का समर्थन किया है।

शुक्रवार को संभल में क्षेमनाथ तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ ने सीओ अनुज चौधरी के समर्थन में आगे आते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथन के आदेशों पर 1978 एवं 24 नवंबर 2024 को हुई घटना की जांच को भटकाने के लिए वर्दी में सीओ के गदा पकड़ कर चलने के मामले को लेकर की जा रही जांच पूरी तरह से अनुचित है।

महंत बाल योगी दीनानाथ ने कहा है कि क्या किसी व्यक्ति की निजी भावनाएं नहीं हो सकती है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के आराध्य बजरंगबली है और उसे दिन जो शोभा यात्रा निकाली जा रही थी उसमें सीओ अनुज चौधरी की ड्यूटी लगी हुई थी, इसलिए वह उस स्थान पर थे।

उन्होंने कहा है कि जिस दिन संभल में हिंसा की घटना हुई थी उस दिन सीओ की शिकायत करने वाले कहां चले गए थे? अगर उस दिन संभल प्रशासन अलर्ट नहीं होता तो निश्चित रूप से हिंदुओं के घर लूट लिए जाते। महंत दीनानाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सन 1978 में हुए दंगे एवं 24 नवंबर 2024 को हुए दंगे की जांच को भटकाने के लिए सीओ के खिलाफ जांच की मांग उठाई गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top