सीएनजी कार में ब्लास्ट के बाद लगी आग- कच्चे में पलटने से पांच लोगों...

सीएनजी कार में ब्लास्ट के बाद लगी आग- कच्चे में पलटने से पांच लोगों...

पानीपत। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही सीएनजी गाड़ी में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में खाई में जाकर गिरी गाड़ी के शीशे तोड़कर राहगीरों ने उसमें सवार पांच लोगों की जान बचाई। बाद में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया है। जख्मी हुए पांचो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पानीपत जनपद के मतलोडा कस्बे के रहने वाले निशांत एडवोकेट अपने दोस्त सुशील, राकेश, पवन और सूरज के साथ हुंडई एयूरा गाड़ी में सवार होकर पानीपत की तरफ जा रहे थे।

राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक से कट मार दिया। रास्ता वन वे होने की वजह से एडवोकेट को अपनी गाड़ी कच्चे में उतारनी पड़ी, जैसे ही कार नीचे उतरी वैसे ही वह अनियंत्रित होकर खेतों में जाकर घुस गई और एक पेड़ से टकरा गई।

इसी दौरान सीएनजी किट में हुए ब्लास्ट के साथ गाड़ी में आग लग गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने शीशे तोड़कर उन सभी को बाहर निकाला। जैसे ही पांचो लोग बाहर निकले वैसे ही आग में जल रही उनकी गाड़ी में धमाके होने लगे। ब्लास्ट के साथ गाड़ी पूरी तरह से आग का गोला बन गई। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कार में लगी आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया है। घायल हुए सभी लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए।

Next Story
epmty
epmty
Top