सीएनजी ने भरी उछाल- एनसीआर में फिर बढ़ गए दाम

सीएनजी ने भरी उछाल- एनसीआर में फिर बढ़ गए दाम

नई दिल्ली। पर्यावरण के अनुकूल बताए जा रहे इंधन सीएनजी के बढ़ते दाम अब थमते हुए नहीं लग रहे हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड सीएनजी गैस की दामों में एक बार फिर से इजाफा करते हुए 95 पैसे प्रति किलो की दर से रेट बढ़ा दिए हैं।

शनिवार की सवेरे सोकर उठे लोगों को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 95 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है। राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 79 रुपए 56 पैसे प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले वाहन चालकों को अब सीएनजी 82 रुपए 12 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से खरीदनी पड़ेगी। जबकि गुरुग्राम में सीएनजी के लिए 87 रूपये 89 पैसे प्रति किलोग्राम के दाम चुकाने पड़ेंगे। दिल्ली और गुरुग्राम में सीएनजी की कीमतों में तकरीबन 8 रूपये प्रति किलो का अंतर है। शनिवार को की गई बढोतरी से पहले 8 अक्टूबर को सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया था। आईजीएल के मुताबिक 8 अक्टूबर को सीएनजी की कीमतों में तीन रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top