CM के दो बड़े ऐलान- 5 रुपए में भरपेट भोजन- गरीबों को मुफ्त मकान

CM के दो बड़े ऐलान- 5 रुपए में भरपेट भोजन- गरीबों को मुफ्त मकान

भोपाल। विधानसभा चुनाव के चलते राज्यवासियों के ऊपर सुविधाओं की बौछार कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब दो बड़े ऐलान किए हैं। मध्य प्रदेश में 5 रूपये में भरपेट खाना देने के साथ सरकार की ओर से गरीब लोगों को मुफ्त में मकान मुहैया कराए जाएंगे।

शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वर्जन हाल में आयोजित किए गए समारोह में 66 नए दीनदयाल रसोई सेंटरों का शुभारंभ करते हुए ऐलान किया है कि अभी तक दीनदयाल रसोई सेंटर पर मिलने वाली भोजन की थाली 10 रुपए के हिसाब से दी जा रही थी। लेकिन आज से यह थाली 5 रूपये प्रति दी जाएगी। जिससे कि लोग भरपेट भोजन कर पाएंगे।


मुख्यमंत्री ने इस दौरान नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले 385005 आवासहीन लोगों को पटटे भी प्रदान किये। इस मौके पर उन्होंने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के भीतर अब कोई भी परिवार जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन लोगों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नहीं बन सके हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।

epmty
epmty
Top