CM का आदेश- अगले 3 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज-मांगा सहयोग

CM का आदेश- अगले 3 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज-मांगा सहयोग
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। स्कूल कॉलेजों में लगातार गर्माते जा रहे हिजाब के मुद्दे को लेकर उत्पन्न हुए मौजूदा हालातों को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी हाई स्कूलों एवं कालेजों को अगले 3 दिनों तक बंद रखने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मामले से संबंधित सभी लोगों से सहयोग करने का आह्वान किया है।

मंगलवार को कर्नाटक के स्कूल एवं कालेजों के भीतर गरमाते जा रहे हिजाब के मुद्दे को लेकर उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए प्रदेश के सभी हाई स्कूलों एवं कालेजों को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अगले 3 दिनों तक बंद रखने का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मामले को लेकर संबंधित लोगों से अपना हर संभव सहयोग देने का आह्वान किया है। दूसरी तरफ हाईकोर्ट की ओर से भी अब राज्य में हिजाब विवाद को लेकर सुनवाई शुरू कर दी गई है। एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब का यह मुद्दा अब पूरे कर्नाटक राज्य के भीतर फैल गया है। राज्य के कई भागों में कालेज में हिजाब पहनने के पक्ष और विरोध में तेज होते प्रदर्शनों के बीच राज्य के गृहमंत्री ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किसी को भी पुलिस को बल का प्रयोग करने को मजबूर नहीं करना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top