CM का हेलीकॉप्टर बागपत में लैंड-कर सकते हैं समीक्षा बैठक
बागपत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर बागपत में लैंड कर गया है। हेलीपैड उतरे मुख्यमंत्री यहां से पुलिस लाइन पहुंचकर अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा कर सकते ह।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत पहुंचे। प्रातः तकरीबन 11.00 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। यहां से मुख्यमंत्री पुलिस लाइन पहुंचकर अफसरों के साथ कोरोना वायरस की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा कर सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद मुख्यमंत्री जिला अस्पताल और सरूरपुर स्थित सीएचसी का भी दौरा कर वहां का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके अलावा सिसाना गांव में स्कूल के निरीक्षण के भी कयास लगाए जा रहे हैं। संगठन के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ भी मुख्यमंत्री द्वारा बैठक करने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री रंछाड़ गांव भी जा सकते हैं। इसे लेकर अधिकारियों के अभी से ही पसीने छूट रहे हैं। डीएम राजकमल यादव का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है।