CMO और स्टोर कीपर रिश्वत लेते गिरफ्तार

CMO और स्टोर कीपर रिश्वत लेते गिरफ्तार

खरगोन । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव स्थित नगर परिषद के सीएमओ और स्टोरकीपर को आज लोकायुक्त पुलिस ने बारह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त इंदौर के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि नगर परिषद भीकनगांव के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज गंगराड़े तथा स्टोर कीपर नीरज रावत को सीएमओ के कक्ष में 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि स्क्रैप व्यवसाई शब्बीर खिलजी ने लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक को 15 जुलाई को शिकायत की थी। उसने दिसंबर 2020 में नगर परिषद भीकनगांव द्वारा स्क्रैप बेचने के विज्ञापन दिए जाने के उपरांत करीब दो लाख रु का स्क्रैप खरीदा था।

इस मामले में भुगतान के लिए उससे 30 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की गई थी। हालांकि चर्चा में यह राशि 12 हजार रुपए निर्धारित कर दी गई थी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top