CMHO पर भी चढ़ा स्टंट का बुखार- तत्काल प्रभाव से गये हटाए

CMHO पर भी चढ़ा स्टंट का बुखार- तत्काल प्रभाव से गये हटाए

उमरिया। नशे में टल्ली होने के बाद बाइक पर सवार होते हुए सड़क पर स्टंट करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को पद से हटा दिया गया है। स्टंटबाज परिवार कल्याण अधिकारी के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद रील के प्रति समर्पित रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल उमरिया के जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ इलाके में वायरल हो रहा है, जिसमें जिले के सीएमएचओ के पद पर तैनात डॉक्टर आरके मेहरा दारु पीने के बाद सड़क पर बाइक को दौड़ते हुए स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सीएमएचओ के स्टंट का यह वीडियो शासन तक पहुंचने के मामले का संज्ञाश लेते हुए अब सीएमएचओ को आगामी आदेश तक क्षेत्रीय कार्यालय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग से अटैच किया गया है।

सीएमएचओ के पद से हटाए गए डॉक्टर आरके मेहरा के स्थान पर शासन की ओर से जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर शिव ब्योहार चौधरी को तत्काल प्रभाव से सीएमएचओ के पद पर पदस्थ किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top