सहारनपुर पहुंचे CM योगी कर रहे मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण

सहारनपुर। जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा युवा उद्यमी योजना समेत विभिन्न सरकारी योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जाएगा।
सोमवार को जनपद के एक दिवसीय दौरे पर सहारनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला सहारनपुर के सरसावा स्थित एयरपोर्ट पर उतरा।
यहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर पुवांरका स्थित मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुए। यूनिवर्सिटी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अब विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है।

मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दोपहर बाद 1:00 बजे सर्किट हाउस में अफसरों के साथ विकास कार्यों के अलावा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की जाएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री जनपद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर अफसरों से रिपोर्ट लेंगे।