CM की BJP नेताओं को नेताओं को दो टूक चेतावनी, काट लेंगे जबान

CM की BJP नेताओं को नेताओं को दो टूक चेतावनी, काट लेंगे जबान

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के ऊपर जमकर बरसते हुए राज्य के किसानों से धान की फसल को खरीदने के वादे को धोखा बताया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को चेतावनी भरे लहजे में यहां तक कह दिया है कि वह औछी बातें करने से पूरी तरह से परहेज करें, नहीं तो उनकी जुबान काट ली जाएगी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से इस बात को साफ किया जा चुका है कि वह राज्य के किसानों से धान की फसल नहीं खरीदने जा रही है और कृषि मंत्री ने भी किसानों से दूसरी फसल को उगाने का विकल्प चुनने के लिए कह दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं सीधे संबंधित केंद्रीय मंत्री से मिला हूं और उनसे किसानों से खरीदे हुए उबले चावल लेने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री उनसे कहा है कि वह इस बाबत निर्णय लेकर मुझे बताएंगे। लेकिन अभी तक केंद्रीय मंत्री की ओर से मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में पहले से ही पिछले साल से लगभग 500000 टन धान पड़ा हुआ है। केंद्र इसकी खरीदारी नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के ऊपर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा है कि केंद्र इस बात को कह रहा है कि वह धान की फसल की खरीदारी नहीं करेगा। लेकिन राज्य भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि वह धान की खरीदारी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा नेताओं को अनर्गल बातों से बचना चाहिए। अगर हमारे बारे में भाजपा नेताओं ने कुछ भी अनर्गल बोला तो हम बीजेपी नेताओं की जबान काट देंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top