बोले सीएम- केजरीवाल को जेल में ऐसे ट्रीट कर रहे जैसे वह आतंकवादी हो
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ तकरीबन आधा घंटे तक बात करने के बाद बाहर आए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने कहा है कि जेल के भीतर केजरीवाल को ऐसे ट्रीट किया जा रहा है जैसे वह देश के सबसे बड़े आतंकवादी हो।
सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
तिहाड़ जेल के भीतर तकरीबन आधे घंटे तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात करने के बाद कारागार से निकलकर बाहर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के भीतर ऐसे ट्रीट किया जा रहा है जैसे वह देश के बड़े आतंकवादी हो? पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के भीतर अपराधियों को मिलने वाली सुविधाओं जैसी सहूलियतें भी नहीं दी जा रही है।
उन्होंने कहा है कि जब पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद थे तो उनके मिलने के लिए पहुंचने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चिदंबरम से मुलाकात अलग कमरे में कराई जाती थी। जबकि आज सोमवार को मेरी और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात कुछ अलग ही तरीके से हुई है। उन्होंने बताया है कि जहां पर हमारी मुलाकात कराई गई है, वहां पर एक शीशा लगा हुआ था जो इतना गंदा था कि उसके आरपार अरविंद केजरीवाल का चेहरा भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। फोन पर हमारी एक दूसरे से बात हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाली 4 जून को लोग सरकार और जेल प्रबंधन को इसका सबक सिखाएंगे।