सियासी उठा पटक के बीच CM ने दिया इस्तीफा अब नए मुख्यमंत्री होंगे ..

सियासी उठा पटक के बीच CM ने दिया इस्तीफा अब नए मुख्यमंत्री होंगे ..

नई दिल्ली। सियासी उठक पटक के बीच ईडी की जांच झेल रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे ।

गौर तलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घोटाले मामले को लेकर ईडी की जांच का सामना कर रहे थे । बीते दिन भी हेमंत सोरेन दिल्ली से लापता हो गए थे तथा 72 घंटे बाद अपने मुख्यमंत्री आवास पर लौटे थे । उसके बाद ईडी की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी। बताया जाता है कि जब हेमंत सोरेन को लगा कि अब उनकी गिरफ्तारी निश्चित है तब उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस सहित गठबंधन के विधायकों की अपने आवास पर बैठक बुलाई।

इस बैठक में विधायक दल के नेता के तौर पर चंपई सोरेन को चुना गया। विधायक दल का नेता चुनने के के बाद चंपई सोरेन गठबंधन के विधायकों को लेकर राजभवन पहुंचे लेकिन विधायकों को पहले अंदर जाने दिया गया बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया। इसके बाद हेमंत सोरेन भी अपनी गाड़ी से राज भवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ईडी की टीम के साथ है। इसी बीच चंपई सोरेन अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते हैं या नहीं यह तो राज्यपाल के निर्णय पर निर्भर करेगा लेकिन चंपई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। चंपई सोरेन भाजपा की अर्जुन मुंडा सरकार में मंत्री रह चुके हैं तथा इनको झारखंड के टाइगर के नाम से पुकारा जाता है

Next Story
epmty
epmty
Top