CM से मुलाकात के बाद MLA थप्पड़ कांड में बड़ा एक्शन-44 पर FIR

CM से मुलाकात के बाद MLA थप्पड़ कांड में बड़ा एक्शन-44 पर FIR
  • whatsapp
  • Telegram

लखीमपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई सदर विधायक की मुलाकात के बाद एक्शन में आई पुलिस ने विधायक थप्पड़ कांड में बीजेपी से निष्कासित किए गए नेता अवधेश सिंह और उनकी पत्नी सेम टी 44 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान भाजपा विधायक के साथ यह मारपीट की गई थी।

लखीमपुर में भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस द्वारा अब एक सप्ताह बाद भाजपा से निष्कासित किए गए नेता अवधेश सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह समेत 44 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सदर विधायक योगेश वर्मा ने सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान अपने साथ हुई मारपीट और इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर सीएम के सामने नाराजगी जताई थी।

सीएम से हुई मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत मारपीट करने वाले भाजपा नेता अवधेश सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह समेत चार आरोपियों को पार्टी से निष्कासित किया गया था।विधायक थप्पड़ कांड को लेकर अब मंगलवार की देर रात भाजपा से निष्कासित किए गए नेता अवधेश सिंह उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, संग्राम सिंह और नीरज सिंह सहित 44 लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से FIR दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की गई थी।इस मामले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हुए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top