कान पर फोन लगाकर CM को सलामी देना पड़ा भारी- ASP PTC भेजें
देहरादून। उड़न खटोले से उतरकर बाहर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एएसपी ने जिस समय सैल्यूट करते हुए सलामी दी तो उनके कान पर मोबाइल फोन लगा हुआ था। बात करते हुए सीएम को सलामी देने का वीडियो वायरल होते ही एएसपी का नरेंद्र नगर पीटीसी में ट्रांसफर कर दिया गया है।
दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उड़न खटोले में सवार होकर कोटद्वार पहुंचे थे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात की गई अफसरों की फौज में शामिल एएसपी शेखर सुयाल ने हेलीकॉप्टर से बाहर निकलकर आते हुए जब मुख्यमंत्री को देखा तो उन्होंने सैल्यूट करते हुए सीएम को सलामी दी।
जिस समय एएसपी मुख्यमंत्री को सैल्यूट करते हुए सलामी दे रहे थे तो उस समय उनके कान पर मोबाइल फोन लगा हुआ था और वह किसी के साथ बात कर रहे थे। इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बस फिर क्या था, वीडियो के वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आते ही अफसरों ने एएसपी पर कार्यवाही करते हुए अब उनका नरेंद्र नगर पीटीसी में तबादला कर दिया है।