मुख्यमंत्री ने बढ़ाया 15 जून तक लॉकडाउन

कोलकाता। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बंगाल में लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बीच आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी। सभी दफ्तर व शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। राशन व जरूरी सामान की दुकान खोलने का भी समय निश्चित किया गया है। जरूरी सामानों की दुकानें सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक की खुलेगी। रविवार को दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। लॉकडाउन के दौरान बंगाल में पेट्रोल पंप भी खुलें रहेंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में अभी बढ़ोतरी जारी है। जब तक संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं पड़ती तब तक लॉकडाउन रखा जा सकता है। कुछ राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लॉकडाउन में छूट दी जा रही है मगर बंगाल में अभी कोरोना से राहत नहीं है। इसलिए लॉकडाउन से भी राहत मिलने के आसार अभी नहीं लग रहे हैं। बहरहाल 15 जून तक बंगाल के निवासियों को अभी लॉकडाउन का पालन करना होगा। अगर सब कुछ अच्छा रहा तो 15 जून के बाद बंगाल के नागरिकों को लॉकडाउन से थोड़ा बहुत छुटकारा मिल सकता है।