CM ने की त्योहारों से पूर्व लोक डाउन में ढील देने की घोषणा
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानी स्वामी ने बुधवार को त्योहारी मौसम से पूर्व राज्य में लागू लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की। कल से राज्य में दुकानों और होटलों को एक घंटा देर तक खोलने की अनुमति भी दी जाएगी।
पलानीस्वामी ने वरिष्ठ मंत्रियों और राज्य सचिवालय के विशेषज्ञों के साथ बैठक की अध्यक्षता में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके मद्देनजर मानक परिचालन प्रक्रियाओं की घोषणा की है। उन्होंने कहा राज्य में कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सभी सब्जी और किरानों की दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट तथा चाय की दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। राज्य में जबकि एक अक्टूबर से लॉकडाउन में छूट की घोषणा करते हुए उन्होंने घोषणा की थी कि दुकानें रात आठ बजे से नौ बजे तक खुली रहेगी और अब कल से रात दस बजे तक खुली रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की आवश्यकता है । पलानी स्वामी ने कहा कि सरकार के कड़े प्रयासों के कारण राज्य में कोविड-19 का प्रसार नियंत्रण में है और तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर देश में सबसे अधिक है और राज्य में मृत्यु दर भी कम है।