CM ने किया 'खेला होबे दिवस' का ऐलान- विपक्ष संग हुई काफी नौंकझोंक
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'खेला होबे दिवस' का ऐलान किया है। विधानसभा में सत्ता पक्ष और शुभेंद अधिकारी के बीच काफी नौंकझोक हुई। शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के हारने का भी मुद्दा उठाया।
मंगलवार को बंगाल के विधानसभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि खेला होबे जनता ने पंसद किया है। इसलिये सरकार ने 'खेला होबे दिवस' मनाने का निर्णय लिया है। इसी दौरान विधानसभा से नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित तमाम भाजपा विधायकों ने सदन से वाॅकआउट कर लिया। सत्ता पक्ष के विधायकों से नोंकझोंक के बाद अधिकारी अपने तमाम विधायकों संग बाहर निकल आये। अक्सर टीएमसी विधायकों के निशाने पर शुभेंदु अधिकारी रहते है। इसी दौराान सुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम से हारने का मुद्दा उठाया। इस पर स्पीकर ने कहा है कि यह मुद्दा न्यायलय में विचाराधीन है। ऐसे में शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि फिर हमें यहां क्यों रहना चाहिए।