भगौड़ी शाइस्ता व जैनब का लगा सुराग? यहां ले रखी है इनामियों ने शरण
प्रयागराज। जब कोई कड़ी हाथ लगती है तो किसी भी मामले की परत दर परत खुलती चली जाती है। पुलिस के हाथ लगे अशरफ के साले से मिले हम सुराग के अंतर्गत फिलहाल पुलिस की बांछे खुली हुई है। भगौडी शाइस्ता एवं जैनब के छिपाने के स्थान का पता चलते ही एसटीएफ द्वारा जेठानी देवरानी की तलाश तेज कर दी गई है।
दरअसल उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही 50000 रूपये की इनामी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब फातिमा द्वारा प्रयागराज में ही शरण लेने का पता चल रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पकड़े गए जैनब के भाई सद्दाम ने फरार चल रही देवरानी और जेठानी की लोकेशन की जानकारी पुलिस को दी है और खुलासा करते हुए बताया है कि कहां और कब सद्दाम की इन दोनों से बातचीत हुई थी।
देवरानी जेठानी के प्रयागराज में मौजूद रहने का इनपुट मिलने के बाद से पुलिस और एसटीएफ फरार चल रही इन दोनों महिलाओं की तलाश में शिद्दत के साथ जुट गई है। जानकारी प्राप्त हो रही है कि देश की राजधानी दिल्ली से गर्लफ्रेंड के साथ मुलाकात करने के लिए गए सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई और उसकी बातों को क्रॉस चेक करने के लिए सद्दाम के नए मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली गई तो उसकी लोकेशन से पता चला कि सद्दाम की बहन जैनब ने प्रयागराज के हटवा में शरण ले रखी है। जहां से वह कई मर्तबा देश की राजधानी दिल्ली भी जा चुकी है। इस इनपुट के हाथ लगते ही पुलिस और एसटीएफ फरार चल रही देवरानी एवं जेठानी को दबोचने के प्रयासों में जुट गई है।