फटे बादल ने मचाई तबाही- किला घूमने गए पर्यटक तेज बहाव में फंसे

फटे बादल ने मचाई तबाही- किला घूमने गए पर्यटक तेज बहाव में फंसे

रायगढ़। बादल फटने की घटना के बाद पानी के तेज बहाव के बीच रायगढ़ किला घूमने के लिए गए पर्यटक तेज बहाव के पानी में फंस गए हैं। जिन्हें निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बादल फटने के बाद मची तबाही का मंजर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। बादल फटने जैसी बारिश के दौरान रायगढ़ किला घूमने गए पर्यटक अचानक से आए तेज पानी के बहाव में फंस गए हैं।

हालात ऐसे हुए कि तकरीबन आधे घंटे की बारिश के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के किले की सीढ़ियों पर झरने जैसा नजारा बन गया। पानी के इस तेज बहाव में किला घूमने के लिए आए पर्यटक बीच में ही फंस गए।

इस दौरान गनीमत इस बात की रही है कि सीढ़ियों पर लगी लोहे की चेन के सहारे पानी के तेज बहाव में फंसे पर्यटकों ने किसी तरह खुद को संभाल लिया। कई लोग पानी की इस तेज धार में लडखडाने लगे जिन्हें वहां पर मौजूद अन्य पर्यटकों ने मदद के लिए आगे आते हुए बचा लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top