फिर फटा बादल- लैंडस्लाइड से सड़के बंद- तेज बारिश लगातार जारी
नई दिल्ली। शिमला में एक बार फिर से बादल फटने की घटना होने के बाद आरंभ हुई बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके चलते 132 सड़के बंद पड़ी है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में देर रात हुई बादल फटने की घटना के बाद शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला अभी तक लगातार जारी रहने की वजह से 132 सड़के बंद हो गई है।
इसके अलावा राज्य के किन्नौर एवं चंबा में हुए लैंडस्लाइड की वजह से कुछ सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई की रात मंडी कुल्लू और शिमला जनपदों में बादल फटने की घटनाएं हुई थी। इसके बाद आए पानी के सैलाब में इन जनपदों के 56 से भी ज्यादा लोग बह गए थे।
हादसे में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। शुक्रवार को 4 शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पानी के सैलाब में बह लोगों में अभी तक 14 लोग लापता है।