आग में धधकी कपड़े की दुकान- आसपास के लोगों में दहशत

श्रीनगर। उधमपुर के गोल मार्केट स्थित कपड़े की दुकान में आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोगों द्वारा दुकान मालिक एवं फायर विभाग को मामले की जानकारी दी गई। आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने दुकान में लगी आग पर बड़ी मुश्किलों से पानी बरसाते हुए काबू पाया है।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर स्थित गोल मार्केट में कपड़े की दुकान में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब कपड़े की दुकान के भीतर से आग की लपटे तथा धुआं बाहर निकलते हुए देखा तो उन्होंने दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को मामले से अवगत कराया।
दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया। इसी बीच फायर कर्मी भी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। जिस समय फायर कर्मी मौके पर पहुंचे उसे वक्त तक आग भीषण रूप अख्तियार कर चुकी थी। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।
फिलहाल आग लगने के इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने से दुकान में कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आंकलन किया जा रहा है।