गांव में घर के बाहर अब एक रुपए में होगी सफाई 2 रूपये में उठेगा कूड़ा

गांव में घर के बाहर अब एक रुपए में होगी सफाई 2 रूपये में उठेगा कूड़ा

मेरठ। गांव पंचायतों में साफ सफाई के काम को सुदृढ़ करने के लिए आरंभ की गई नई पहल के अंतर्गत लोगों के घर के सामने अब रोजाना एक रुपए में सफाई होगी और 2 रूपये में घर से निकले कूडे को उठाकर निस्तारित किया जाएगा। इसके लिए कूडा निस्तारण का काम भी शुरू कर दिया गया है।

दरअसल गांव में रहने वाली आबादी को स्वच्छता के काम से जोड़ने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ठोस एवं तरल कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था सरकार की ओर से शुरू की गई है। गांवों में स्वच्छता का माहौल तैयार करने के लिये पहले चरण में जनपद मेरठ के 87 गांवों का चयन कर ग्राम पंचायतों में घरों की संख्या और उनमें से रोजाना निकलने वाले कूड़े की मात्रा का आकलन कर निस्तारण के लिए गांव के बाहर कूड़ा प्लांट भी लगाया जाएगा।

फ़िलहाल एक घर से सफाई के बदले रोजाना एक रूपया लिया जाएगा और कूड़ा उठाने के रूप में रोजाना 2 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से लिये जाएंगे। दुकानों के सामने रोजाना साफ सफाई के लिए 100 तथा डेयरी पर 200 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायतों को यह अधिकार भी दिया गया है कि वह अपने स्तर से आबादी एवं आमदनी की स्थिति का आकलन करते हुए शुल्क में कमी अथवा मामूली बढ़ोतरी कर सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top