12th कक्षा के नतीजे घोषित- उर्तीण बच्चों ने बांटी मिठाई
भोपाल । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 2021 के परीक्षा परिणाम आज यहां घोषित कर दिए गए, जिसमें किसी छात्र को अनुर्तीण नहीं किया गया है।
मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए 6,60, 682 नियमित एवं 76,102 स्वाध्यायी छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भरे गये थे। 6,56,148 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इनमें 3,43,064 (53.28 प्रतिशत) परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 2,64,295 (40.28 प्रतिशत) परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 48,787(7.43 प्रतिशत) परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी मे उर्तीण हुए। इस प्रकार कुल 6,56,148 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये है, जिनका परीक्षा फल 100 प्रतिशत रहा है।
स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का भी परीक्षाफल हाईस्कूल परीक्षा के आधार पर घोषित कर दिया गया है। आज 71,996 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित कर दिये गये। इनमें 19,925 (27.67 प्रतिशत) परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 33,944 (47.14 प्रतिशत) परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 18,126 (25.17 प्रतिशत) परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीण हुए। इस प्रकार कुल 71,996 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये है। परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। अन्य राज्य बोर्ड के कुल 6348 परीक्षार्थी का परीक्षाफल उनकी अंकसूची के सत्यापन किया जा रहा है। अंक सूची के सत्यापन उपरांत परीक्षार्थी का परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा।
इस वर्ष हायर सेकेडंरी परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को पूरक प्रदान नहीं की गयी है। यदि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है तो वे माह सितंबर-2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों की परीक्षा में अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में सम्मलित हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी एक अगस्त से 10 अगस्त के मध्य परीक्षा में सम्मलित होने के लिए एमपी आनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। ऐसे परीक्षार्थी का परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम मान्य किया जायेगा।
परीक्षा परिणाम के संबंध में छात्रों की शिकायत निवारण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यदि किसी छात्र को अंकों के संबंध में कोई शिकायत है तो वह एमपीआनलाइन पोर्टल पर बनाए गए विशेष साफ्टवेयर के माध्यम से अपना अनुक्रंमाक एवं आवेदन क्रमांक अंकित कर हाईस्कूल के विषयवार अंक एवं इसके आधार पर मैप किये गये हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विषायों के अंक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
परीक्षार्थी को प्रदत्त की जा रही अंकसूचियों में यदि किसी प्रकार की लिपिकीय त्रृटि है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के दिन से तीन माह की अवाधि तक ठीक कराने के लिए निशुल्क व्यवस्था है। तीन माह तक किसी प्रकार का सुधार न कराने वाले छात्र-छात्राओं को बाद में ऐसे सुधार कराने के लिए सशुल्क आवेदन करना होगा।
वार्ता