11वीं के छात्र कासिफ की लग्जरी लाइफ- ठग बने छात्र के पास नोट गिनने....

अजमेर। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला स्टूडेंट काशिफ मिर्जा लग्जरी लाइफ जीने के लिए नटवरलाल बन बैठा। ठगी के जरिए खरीदी गई लग्जरी गाड़ी में बैठकर स्कूल आने जाने वाला स्टूडेंट रास्ते में अपनी गाड़ी को छिपा देता था।
अजमेर के साइबर थाना पुलिस द्वारा नसीराबाद के रहने वाले 19 वर्षीय 11वीं कक्षा के स्टूडेंट काशिफ मिर्जा को ठगी के मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि ठगी का शिकार हुई उषा राठौर एवं माला पथरिया ने नसीराबाद के सिटी थाने पर वर्ष 2024 की 21 मार्च को मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि आरोपी सोशल मीडिया यूजर्स को बड़े मुनाफे का लालच देकर इन्वेस्टमेंट स्कीम बताता था।
आरोपी ने इन दोनों महिलाओं से तकरीबन 42 लाख रुपए ठग लिए थे। इन्वेस्टमेंट से जुड़ी ऐसी स्कीम स्टूडेंट ने बताई थी जिसमें कम समय में ज्यादा प्रॉफिट होने की बात कही गई थी।

मुकदमा दर्ज होने के बाद तहकीकात में लगी पुलिस ने नसीराबाद के रहने वाले 11वीं कक्षा के स्टूडेंट काशिफ मिर्जा को जब गिरफ्तार किया तो उससे की गई पूछताछ में खुले राज को सुनकर पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई। पूछताछ में पता चला कि वह लग्जरी गाड़ी में सवार होकर स्कूल जाता था और घर लौटने से पहले उसे गुप्त ठिकाने पर छिपा देता था।
इसकी शिकायत टीचर्स द्वारा उसके पिता से भी की गई थी। गिरफ्तार किए गए काशिफ मिर्जा के पास से पुलिस को नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई है, जिससे वह ठगी में हासिल हुए नोटों की गिनती करता था।
पूछताछ में पता चला है कि वह हर महीने दो-तीन मर्तबा अजमेर और पुष्कर के लग्जरी होटल में जाकर वहां ऐश की जिंदगी व्यतीत करता था। हर हफ्ते ब्रांडेड कपड़े खरीद कर वह अपने को सुसज्जित करता था। पूछताछ में अभी तक स्टूडेंट द्वारा 80 लाख रुपए की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है, जिसमें से 20 लाख रुपए वह अपनी लग्जरी लाइफ पर खर्च कर चुका है।