संसद के भीतर घमासान- चले लात एवं घुसे- विपक्ष के तीन नेता हुए जख्मी

संसद के भीतर घमासान- चले लात एवं घुसे- विपक्ष के तीन नेता हुए जख्मी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति की पार्टी को आतंकवादी संगठन कहे जाने को लेकर संसद के भीतर बवाल खड़ा हो गया। हालात ऐसे हुए कि सांसदों ने एक दूसरे पर लात घुसे चलाये। तकरीबन 30 मिनट तक चली इस मारामारी की चपेट में आकर जख्मी हुए विपक्ष के तीन सांसद ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

दर असल शनिवार को सोशल मीडिया पर राजनेताओं की मारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे तुर्किये की संसद का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्पीकर के पोडियम की सीढ़ियों पर खून के छीटे भी दिखाई दे रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक संसद के भीतर चल रही सदन के कार्यवाही के दौरान एक विपक्षी सांसद ने तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन की पार्टी को आतंकवादी संगठन का दिया था।

बस इसी बात को लेकर राष्ट्रपति एर्दोगन की जस्टिस डेवलपमेंट पार्टी के एक नेता ने विपक्षी नेता अहमद सिक पर हमला बोल दिया।

बस फिर क्या था पक्ष एवं विपक्ष के बीच लड़ाई बढ़ती चली गई और सदन के भीतर मौजूद सांसद एक दूसरे पर टूटते हुए लात घुसे एवं मुक्के बरसाने लगे।

Next Story
epmty
epmty
Top