मंगल जुलूस के दौरान झड़प- मारपीट, पथराव, तोड़फोड़- पुलिस ने संभाला...

मंगल जुलूस के दौरान झड़प- मारपीट, पथराव, तोड़फोड़- पुलिस ने संभाला...

रांची। एक महीने के भीतर दूसरी बार भड़की हिंसा की घटना में झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के मौके पर निकाले जा रहे मंगला जुलूस के दौरान दो समुदाय आपस में बुरी तरह से भिड गए, जिसके चलते दोनों तरफ से पथराव, मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए उपद्रवियों की भीड़ को लाठी डंडे फटकारते हुए मौके से खदेड़ा। फिलहाल पुलिस स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं और हालात फिलहाल शांतिपूर्ण है।

झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी को लेकर निकाले जा रहे मंगला जुलूस के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते मामला इस कदर बिगड़ गया कि जमकर दोनों तरफ से पत्थर बाजी की जाने लगी।

सड़क पर उतरी उपद्रवियों की भीड़ ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ की। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज का प्रयोग करते हुए हुड़दंग उतारती हुई इधर से उधर तांडव मचा रही उपद्रवियों की भीड़ को मौके से खदेड़ा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व के मौके पर धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिडते हुए आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों तरफ से पत्थर बाजी की गई थी। जिसमें घायल हुए कुछ लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top