शंभू बॉर्डर पर फिर घमासान-भीड़ भगाने को पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

नई दिल्ली। दिल्ली चलो मार्च शुरू करने वाले किसानों के अंबाला के पास स्थित शंभू बॉर्डर पर एकत्र होने के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। बेरिकेडिंग के पास इकट्ठा हुए किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे जाने से मौके पर भगदड़ सी मच गई है।
बुधवार को दिन निकलते ही एक बार फिर से किसानों का पुलिस के साथ घमासान हो गया है। मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों की पंजाब एवं हरियाणा सीमा के दो बिंदुओं पर हरियाणा पुलिस के साथ हुई झड़पों के बाद आज एक बार फिर से हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं।
मंगलवार को पुलिस के साथ कई घंटे तक चली झड़पों के बाद किसान नेताओं ने दिनभर के लिए विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया था।
किसान बुधवार की सवेरे जब एक बार फिर से दिल्ली चलो मार्च शुरू करने के लिए अंबाला के पास स्थित शंभू बॉर्डर पर इकट्ठा हुए तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं।
पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने एमएसपी पर गारंटी समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने के अपने प्रयास में हरियाणा की सीमा पर बेरिकेडिंग को हटाने का जब नए सिरे से प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों की ओर से दावा किया गया है कि पुलिस द्वारा उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं।