ताजमहल में नमाज को लेकर घमासान- अब ताज परिसर में आरती का ऐलान

ताजमहल में नमाज को लेकर घमासान- अब ताज परिसर में आरती का ऐलान

आगरा। प्रेम की निशानी कहे जाने वाले ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल के भीतर एक युवक द्वारा नमाज़ पढ़े जाने का मामला एक बार फिर से गर्म हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने एएसआई तथा सुरक्षा एजेंसियों के ऊपर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को ताज परिसर में शिव आरती पाठ का ऐलान किया है।

शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा है कि समुदाय विशेष के लोग सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के विपरीत ताजमहल परिसर में नमाज अदा कर रहे हैं। एएसआई और सुरक्षा एजेंसियां दोहरे मापदंड अपनाते हुए उन्हें सिर्फ माफी नाम देकर छोड़ देती है। लेकिन हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाते हैं।

अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से ताज परिसर में नमाज अदा किए जाने के मामले को लेकर सीआईएसएफ के जवान और नमाज अदा करने वाले पर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सोमवार को उनके संगठन के सदस्य ताज परिसर में शिव आरती करेंगे और फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top